प्रतापगढ़ । जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण नन्हे मुन्ने बच्चो को मध्यान्ह भोजन नही मिल सका। भोजन निर्माण नही होने पर प्रधानाध्यक के द्वारा औपचारिक व्यवस्था नही किया गया । विकास खण्ड लालगंज के प्राथमिक विद्यालय रंगोली मे एक सितंबर को मध्यान्ह भोजन का निर्माण नही किया गया। जिसके कारण विद्यालय के, 38 बच्चे भूखे रह गये ।
Table of Contents
Toggleमध्यान्ह भोजन निर्माण न हो पाने का मुख्य कारण गैस समाप्त होना बताया गया
प्राथमिक विद्यालय में 38 बच्चे भूखे रह गये
खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने बताया :- गैस सिलेंडर समाप्त होने के कारण मध्यान्ह भोजन नही बन सका है, इसमें ग्राम प्रधान की लापरवाही है। बीईओ प्रभाकर यादव हेडमास्टर की कमियों पर पर्दा डालते हुए तरफदारी करते रहे है। बच्चो को मध्यान्ह भोजन नही मिला इस पर गम्भीर नही दिखायी दिये। बीईओ के द्वारा बताया गया कि अब मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी विद्यालय समिति को दी जायेगी । जिससे समय पर मध्यान्ह भोजन बच्चों को प्राप्त हो सके।
जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया :- गैस सिलेंडर समाप्त होने के कारण मध्यान्ह भोजन नही बन सका है, इसमें ग्राम प्रधान की लापरवाही है। जाँच करवाकर कार्यवाही की जायेगी ।