ग्वालियर : अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, बायोडायवर्सिटी पार्क सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओ से मिलेगा शहर को स्मार्ट स्वरुप।

Spread the love

ग्वालियर : अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, बायोडायवर्सिटी पार्क सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओ से मिलेगा शहर को स्मार्ट स्वरुप।

ग्वालियर 07-अक्टूबर-2021 -ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कोरपोरेशन लिमिटेड की आज गुरुवार को बोर्ड मीटिंग कमांड कंट्रोल सेंटर में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्वालियर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा संचालक मंडल द्वारा की गई। बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, बोर्ड मीटिंग में निदेशक मंडल के निदेशक श्री प्रशान्त मेहता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वही कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगमायुक्त श्री किशोर कान्याल सहीत अन्य सदस्यो ने विडीओ कॉनफ़्रेंसिंग के माध्यम से अपनी भागीदारी दी।

बैठक की शुरुआत में स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति की विस्तृत जानकारी से निदेशक मंडल को अवगत कराया गया। बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती सिंह ने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को बनाये जाने को लेकर विस्तृत जानकारी बोर्ड से साझा की। श्रीमती सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के ट्रांजिट ओरियंटेड डेवलपमेंट के अंतर्गत यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसका लाभ शहरवासियो को मिलेगा। आइएसबीटी का स्वरुप हेरिटेज थीम पर आधारित होगा तथा इसका निर्माण ग्रीन बिल्डिंग काँन्सेप्ट के तहत किया जायेगा। उर्जा बचत, जल संरक्षण, प्राकृतिक प्रकाश जैसे ग्रीन घटक इसके निर्माण में अहम भूमिका निभायेगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!