बिहार। मुंगेर में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से आस पास के ग्रामिणो में हड़कंप मच गया । ग्रामिणो ने घटना की सूचना पुलिस को दीया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव की रहने वाली थी। वह अपने पति सुमित कुमार उर्फ बाबूलाल सिंह और चार वर्षीय बच्ची दिव्या रानी के साथ रहती थी । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतका के परिजनों को सूचना दी मृतका के परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की है । पिछ्ले चार पांच दिन से उसके घर का ताला बंद था और किसी का कोई अता पता भी नहीं था । इस दौरान गुड़िया के भाई ने कई बार फोन किया पर बता नहीं हो सकी मृतका का पति बेटी के साथ फरार बताया जा रहा है ।
मृतका के परिजनों ने बताया अनहोनी की आशंका:
किसी अनहोनी की आशंका के चलते गुड़िया का भाई उसके घर पहुंचा तो देखा की ताला लगा है । इसके बाद उसने तुरंत ही थाने में इसकी शिकायत की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कमरे में खून के छींटे चारों तरफ बिखरे पड़े थे । गुड़िया के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति बाइक के लिए पत्नी को टॉर्चर करता था । पुलिस का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से सिर काटा गया है । फिलहाल मृतका का पति और बेटी का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है ।