वूमेन रिड्रेसल सेल जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व साक्षरता दिवस और चुनावी पाठ शाला का आयोजन हुआ

Facebook
Twitter
WhatsApp

रायपुर ।  गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रायपुर की वूमेन रिड्रेसल सेल ,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 8 सितंबर 2023 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चुनावी पाठशाला व विश्व साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरि कृष्ण जोशी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमांशु भारती , जिला शिक्षा अधिकारी एवं डॉक्टर कामिनी बावनकर जिला परियोजना अधिकारी रायपुर व चुन्नीलाल शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी रायपुर उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संध्या गुप्ता जी ने की। इस कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती मां के प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन से हुआ । अतिथियों का स्वागत शॉल, श्रीफल, पौधे बैच के द्वारा किया गया ।

यह भी पढे…

  1. मंदिर हसौद गैंगरेप मामला में कोई भी अधिवक्ता पैरवी न करे : नवसृजन मंच 

  2. शिवनाथ में गिरी कार, सभी पांच लोगों की जल समाधी 

कार्यक्रम का संचालन कर रही कार्यक्रम अधिकारी रात्रि लहरी ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य व महाविद्यालय में स्वयंसेवकों द्वारा स्वीकृत कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला । सर्वप्रथम महाविद्यालय और स्कूल के छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई रैली को डॉ संध्या गुप्ता जी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की , रैली में लगभग 200 से अधिक छ्त्राये शामिल हुई।

मुख्य अतिथि श्री हरि कृष्ण जोशी जी ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व को समझाया :-  आगामी निर्वाचन में रायपुर में शत प्रतिशत मतदान के जिला प्रशासन के लक्ष्य को पूरा करने में युवाओं से सहभागिता की अपील की, महाविद्यालय की सभी प्राध्यापक व छात्राओं को जोशी जी द्वारा मतदान जागरूकता शपथ व विश्व साक्षरता शपथ दिलाई गई ।

हमारे विशिष्ट अतिथि हिमांशु भारती जी ने सर्वप्रथम छात्रों को विश्व साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा विकास करने के लिए शिक्षा जरूरी है ऐसे महत्वपूर्ण बातें छात्राओं को बताई साथ ही चुन्नीलाल शर्मा जी ने वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भरे जाने वाले विभिन्न फॉर्म नंबर (6 ,7 व 8) की बारीकी से जानकारी दी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संध्या गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने को कहा और आगामी निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने व अपने देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने हेतु प्रोत्साहित किया।

डॉक्टर कामिनी बवंकर जी ने धन्यवाद ज्ञापन में ,आए अतिथियों ,महाविद्यालय और उपस्थित प्राध्यापक व छात्राओं को धन्यवाद किया। मतदान जागरूकता और विश्व साक्षरता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता हुए जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया रंगोली में प्रथम भूमिका साहू द्वितीय जसमीत साहू रही ।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम निकिता साहू ,द्वितीय कविता साहू, तृतीय महक रही, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू वर्मा द्वितीय स्नेहा सोनी और तृतीय गोपीका साहू रही, मतदान जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्नेह सोनी, द्वितीय चंपा देवांगन, तृतीय खुशबू वर्मा
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णा भौमिक, द्वितीय संस्कृति गोंड और तीसरी तृतीय स्नेहा सोनी रही। इस अवसर पर प्राध्यापक व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित हुए।

यह भी पढे….

भारत में गांधी-गोडसे विजन की लड़ाई : मोदी इंडिया गठबंधन से डरकर देश का नाम बदलना चाहते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Opinion Poll

What is the capital city of France?

टॉप स्टोरी

Our Latest Video

Live Cricket

Gold & Silver Price

Panchang Updates