भिंड। भिंड शहर के अटेर रोड स्थित चंदनपुरा में पांच सितंबर की शाम युवक की हत्या करने वाले आरोपियो को पुलिस ने मुड़ियाखेरा से धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गये आरोपियो से एक कार, एक बाइक के अलावा दो 315 बोर के कट्टा और दो कारतूस के खाली खोखा जब्त किए हैं।
पकडे गये आरोपियो से पुछ्ताछ में बताया कि मृतक ने दोस्त की बहन से छेड़छाड़ करने से मना किया किया था। टेरर दिखाने के लिए फायरिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक गोली युवक के लग गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
ये है पूरा मामला :- 26 वर्षीय नीलेश जाटव पर पांच सितंबर की शाम करीब छह बजे उसके दोस्त का फोन आया कि उसकी बहन को मुड़ियाखेरा निवासी धीरज राजपूत और पवन बघेल परेशान करते हैं । नीलेश बाइक से चंदनपुरा पहुंचा, तो वहां बातचीत के दौरान उनका धीरज से विवाद हो गया। इसी दौरान धीरज ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और टेरर बनाने के लिए कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही नीलेश ने वहां से भागना चाहा। लेकिन गोली नीलेश के पीठ में लग गई। परिजन और दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।