Raipur Crime Alert : प्रतिबंधित नशीली सिरप “कोड़िन” के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
रायपुर /  दिनांक 12.09.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत चौरसिया कालोनी रिज मेडिकल गली पास स्थित एक मकान के सामने कुछ व्यक्ति गुलाबी रंग के बोरियों में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है जो कहीं जाने की फिराक में है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा थाना प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए मकान व व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया। मकान के सामने 03 व्यक्ति उपस्थित थे ।
जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम ईरफान खान उर्फ बब्लू, अब्दुल फहीम एवं मोहम्मद रिजवान निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बोरियों की तलाशी लेने पर बोरियों में प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन रखा होना पाया गया।
उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने के संबंध में तीनों से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न करने पर और टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।
जिस पर आरोपी ईरफान खान उर्फ बब्लू, अब्दुल फहीम एवं मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1440 शीशी प्रति बंधित नशीली सिरप कोड़िन कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 468/23 धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिंका कार्यवाही में निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि किशोर सेठ, संतोष सिंह, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, उपेन्द्र यादव, अनिल पाण्डेय, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, संतोष सिन्हा, अमित धृतलहरे, सुरेश देशमुख तथा थाना टिकरापारा से सउनि नीलमणी साहू, अतुलेश राय, प्र.आर. संतोष वर्मा एवं आर. चंद्रकांत सेन की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!