रायपुर / रायपुर पुलिस को मिली सफलता दिनांक 12.09.2023 को एण्टी क्राईम (Anti Crime) एवं साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेडिशाईन हॉस्पिटल रोड अमलीडीह स्थित जय माता दी किराना स्टोर पास एक्टिवा वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास ड्रग्स रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को आरोपी को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये एक्टिवा वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर धर दबोचा गया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस टीम ने बताया की पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जय राजपाल निवासी न्यू राजेन्द्र नगर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास अलग-अलग पुड़ि़या में 05 पैकेट एम.डी. ड्रग्स रखा होना पाया गया। ड्रग्स के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी जय राजपाल द्वारा ड्रग्स को आकाश भारद्वाज निवासी उत्तम नगर दिल्ली हाल पता- पुष्पांजली नगर अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, जो पूर्व में भी थाना खम्हारडीह से ड्रग्स के प्ररकण में जेल निरूद्ध रह चुका है के पास से प्राप्त करना बताया गया। प्रकरण में संलिप्त आरोपी आकाश भारद्वाज फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।






Users Today : 2
Users Yesterday : 21