ग्वालियर / शताब्दीपुरम योजना फेज-2 के अंतर्गत एक्स ब्लॉक में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण 26 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत से किया जायेगा। इसके साथ ही शताब्दीपुरम योजना फेज-4 में 259 डुप्लेक्स का निर्माण 96 करोड़ रूपए की लागत से किया जायेगा। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्वालियर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में दोनों योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में ग्वालियर विकास प्राधिकरण की बैठक में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री विनोद भार्गव सहित प्राधिकरण के अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी, पीएचई, एमपीईबी के अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने शताब्दीपुरम की दोनों योजनाओं के लिये शीघ्र निविदा आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए। माधव प्लाजा योजनांतर्गत द्वितीय तल पर मल्टीप्लेक्स के लिये उपलब्ध क्षेत्र को नियम 2018 के प्रावधानों के तहत निविदा के माध्यम से किराए पर दिए जाने की स्वीकृति तथा महादजी नगर योजनांतर्गत व्यवसायिक भूखण्डों के आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई।