ग्वालियर : चेम्बर ऑफ कॉमर्स के शिविर में 950 सम्पत्तिकर दाताओं ने जमा कराए 50 लाख से अधिक सम्पत्तिकर
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शिविर में पहुंचकर किया व्यापारियों का उत्साह वर्धन।
ग्वालियर 10 अक्टूबर 2021ः- शहर के समग्र विकास के लिए पैसे बहुत आवश्यक है इसके लिए जहां एक और सरकार पैसे देती है वहीं दूसरी ओर हम सभी नागरिकों का भी कर्तव्य है कि हम सभी प्रकार के कर समय पर भुगतान कर शहर के विकास में भागीदार बनें। उक्ताशय के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित संपत्ति कर शिविर में व्यापारियों के समक्ष व्यक्त किए तथा व्यापारियों का उत्साहवर्धन किया। शिविर में 950 से अधिक संपत्ति करदाताओं ने लगभग 50 लाख रुपए का संपत्ति कर जमा कराया।
उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा संपत्ति कर जमा करने के लिए व्यापारियों की सुविधा हेतु संपत्ति कर एवं जल कर शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता है इन शिविर में व्यापारियों के साथ शहर के अन्य नागरिक भी अपना संपत्ति कर एवं जल कर जमा कर सकते हैं।