आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी : दिल्ली CM बोले- हमें मौका दीजिए….लागू करेंगे पेशा कानून

Spread the love

छत्तीसगढ़ / जनसभा को संबोधित करने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने शहीद जवानों की सहादत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस दौरान हमारे जवान देश के लिए अपनी जान दे रहे थे उस दौरान दिल्ली के भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा था। हमारे जवान शहीद हुए क्या जश्न रुकना नहीं चाहिये था।  देश शहादत से ज्यादा दुखी हमारे पीएम, गृहमंत्री के जश्न मानने से है। हर बात पर ट्वीट करने वाले पीएम जावानों की शाहदत पर एक ट्वीट नहीं कर पाए। 

https://x.com/AHindinews/status/1703000711104237893?s=20

जैसा की आप सभी को जानकारी है की छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसको लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है। सभी दल वोटरों को लुभाने के लिए बड़े- बड़े  वादे कर रहे हैं और अपनी पार्टी की जीत का दावा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे जहां दोनों नेताओं ने जमसभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा

अगर कोई आदमी अमीर बन जाता है तो उसके 50 दोस्त निकल आते हैं। आदमी प्रधानमंत्री बनता है तो हजारों दोस्त निकल आते हैं, लेकिन मोदी जी का एक भी दोस्त आज तक नही मिला जो उनके साथ पढाई किया हो। शायद वो चेहरा बदलकर पढाई करने जाते रहे होंगे। पंजाब सीएम ने कहा कि अभी केंद्र ने हॉस्टल स्कूल में 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दी है लोग परेशान है समय आ गया है कि सफाई के लिए झाड़ू लागये और हमारा तो चुनाव चिन्ह ही झाड़ू है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज भी शर्मिंदा हैं वो सोचते होंगे कि 200 साल में हमने जितना नहीं लूटा उतना तो भारत के लोगों ने ही भारत को लूट लिया।  भगवंत मान ने कहा कि सिलेंडर में 200 रुपये कम कर दिए लेकीन ये नही बताया कि बढ़ाया कितना दाम था। साढ़े चार साल तक सिलेंडर के दाम बढ़ाते गए और चुनाव से पहले सिर्फ 200 रुपये घटाया है।Arvind Kejriwal addressed a public meeting in Jagdalpur

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा

विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम “इंडिया” रखा, भजापा वाले कहते है हम देश को इंडिया नही बोलेंगे मैं पूछना चाहता हूं । “इंडिया” इनके पिताजी का है। केजरीवाल ने रैली से भजापा को चैलेंज किया कि यदि हिम्मत है तो “इंडिया” का नाम बदल कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग में हम हमारे गठबंधन का नाम “भारत” रख लेंगे तो भारत का नाम भी बदल दोगे क्या ? अगर ऐसा किया तो इंडिया के एक सो 40 करोड़ लोग तुमको भारत से बाहर भगा देंगे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली,पंजाब के लोगो ने हमे मौका दिया आप भी हमें मौका दें।केजरीवाल की सभा के लिए लालबाग मैदान में लोगों की भीड़ जुट रही है।

मैं आपको 10 गारंटी दे रहा हूं

पहली गारंटी बिजली कट नही होगी 24 घंटे बिजिली वो भी मुफ्त कर दूंगा। जिनके बिजली बिल ज्यादा आएं है 30 अक्टूबर तक पुराने बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे। सरकारी स्कूल की तस्वीर बदल देंगे लोग प्राइवेट स्कूल से बच्चे को निकाल देंगे। सविदा और दैनिक वेतन पर काम करने वाले टीचर रेगुलर किये जायेंगे। केजरीवाल ने कहा कि पूरा इलाज मुफ्त होगा। टेस्ट,ऑपरेशन,जांच सब मुफ्त होगा। इसके लिए मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे। सरकारी हॉस्पिटल में लाखों का ऑपरेशन मुफ्त होगा। केजरीवाल ने जनता से कहा, आप सोच रहे होंगे पैसा कहा से आएगा सरकार तो घाटे में चल रही है। दिल्ली, पंजाब में हमारी सरकार आने के बाद सरकार फायदे में है हम काला धन वापस ला रहे हैं और लोगों को इलाज फ्री दे रहे हैं। हमने दिल्ली में लोगो को नंबर दिया फ़ोन करते ही सरकार घर आती है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली और पंजाब में 50 हजार युवाओं को बिना रिश्वत सरकारी नौकरी दी है। पंजाब में ही 36 हजार युवाओं को नोकरी दी है। छत्तीसगढ़ में भी नौकरी देंगे जब तक नौकरी नहीं देंगे तब तक तीन हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे। केजरीवाल ने कहा कि माता बहनों को एक हजार हर महीने नकद देंगे, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाएंगे। जवानों की शहादत पर परिवार वालो को एक करोड़ देंगे। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे ठेका प्रथा को बंद करंगे। आदिवासियों के लिए पेशा कानून लागू करेंगे । सरकार बनने के एक महीने के अंदर पंचायतों को उनके अधिकार दे देंगे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते कहा कि जावान फ़िल्म देखी है इसमें शाहरूख खान कहता है कि जब नेता वोट मांगने आये तो पूछना की हमारी सेहत, शिक्षा के लिए क्या करोगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!