छत्तीसगढ़ / जनसभा को संबोधित करने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने शहीद जवानों की सहादत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस दौरान हमारे जवान देश के लिए अपनी जान दे रहे थे उस दौरान दिल्ली के भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा था। हमारे जवान शहीद हुए क्या जश्न रुकना नहीं चाहिये था। देश शहादत से ज्यादा दुखी हमारे पीएम, गृहमंत्री के जश्न मानने से है। हर बात पर ट्वीट करने वाले पीएम जावानों की शाहदत पर एक ट्वीट नहीं कर पाए।
https://x.com/AHindinews/status/1703000711104237893?s=20
जैसा की आप सभी को जानकारी है की छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसको लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है। सभी दल वोटरों को लुभाने के लिए बड़े- बड़े वादे कर रहे हैं और अपनी पार्टी की जीत का दावा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे जहां दोनों नेताओं ने जमसभा को संबोधित किया।
Table of Contents
Toggleसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा
