ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने मिडीया को जम्मू-कश्मीर हथलंगा में आतंकी हमले के बारे में बताया
जम्मू-कश्मीर / हथलंगा नाला के करीब आज 3-4 आतंकवादी LoC पार करने की कोशिश की। इनके साथ फायर फाइट करीब 2 घंटे चली। कुल 3 आतंकवादी मारे गए हैं। 2 का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे का शव पाकिस्तान के साइड पड़ा हुआ है तो हमे अनुमान है उसका भी शव बरामद कर लिया गया है। इलाके में अभी भी सर्च चल रही है वहां पर हमारी टीम तैनात हैं।
https://x.com/AHindinews/status/1703013045893751257?s=20