कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसी
कांग्रेस पर आरोप रहता है कि वह सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े करती है। इस सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आज सेना का राजनीतिकरण होते हुए देखा जा रहा है, सेना में सांप्रदायिकता बढ़ती हुई देखी जा रही है, इन सारी चीजों से सेना का विकास नहीं नुकसान हो रहा है।
बता दें कि अनुमा आचार्य को ग्वालियर का प्रभार दिया है, ऐसे में शनिवार को उन्होंने मीडिया के जरिये प्रदेश की भाजपा सरकार की नीति और नीयत पर जुबानी हमला बोला है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने कहा कि आज ग्वालियर की दुर्दशा यह हो गई कि इंड्रस्टीज खत्म हो गयी हैं। इस बार ग्वालियर के साथ अंचल की जनता ने कांग्रेस को पूरा समर्थन दिया है। यह क्षेत्र परिवर्तन का क्षेत्र है और इस बार यही होने वाला है। वहीं कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के बैनर से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के फोटो गायब रहने की तरह उनकी कांग्रेस की मीडिया से बातचीत के कार्यक्रम के बैनर से नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का फोटो गायब रहना भी चर्चा का विषय रहा।