वरिष्ठजनों को निशुल्क सहायक उपकरण हेतु पंजीयन शिविर 13 अक्टूबर को

Spread the love

ग्वालियर 10 अक्टूबर 2021ः- राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वरिष्ठ जनों को निशुल्क सहायक उपकरण तथा कान की मशीन, छड़ी एवं चश्मे प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को सभी जनसेवा केन्द्रों पर किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक पंजीयन अपने निकटतम जन सेवा केंद्र में जाकर करा सकते हैं।

नोडल अधिकारी जनकल्याण श्रीमती पूर्वी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वरिष्ठ जनों को निशुल्क सहायक उपकरण तथा कान की मशीन, छड़ी एवं चश्मे प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके लिए वरिष्ठनागरिकों को आवश्यक दस्तावेज ले जाना अनिवार्य होगें। जिसमें बीपीएल कार्ड, सीनियर सिटीजन पेंशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, जो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो। विकलांगता पेंशन का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रुपए 15000 प्रति माह से कम है। वह राजस्व विभाग, माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ ही सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दुर्बलता प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!