उज्जैन / इंदौर से जोधपुर जा रही बस उज्जैन में पलटने से कंडक्टर और 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना शुक्रवार देर रात जिले के खाचरोद में फर्नाखेड़ी में हुई। अशोक ट्रैवल्स की बस बारिश के कारण अंधे मोड़ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 40 यात्री सवार थे।
