- आरोपी के खिलाफ जिला मुरैना के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट के संगीन अपराध दर्ज हैं।
- पकड़े गये आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा प्र0क्र0 1348/22 में स्थाई वारंट भी जारी किया गया है।
- आरोपी के खिलाफ मुरैना व धौलपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन संगीन अपराध दर्ज हैं।
ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 16.09.2023 को ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश अवैध हथियार लिए थाना हजीरा क्षेत्रान्तर्गत मऊजमार पुल के पास किसी गंभीर बारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है।
जिस पर से एसपी ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातयात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एंव डीएसपी अपराध श्री षियाज़.के.एम,भापुसे को क्राइम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा/डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक तिमेश छारी के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करने हेतु मऊजमार पुल के पास भेजा गया।
पकड़े गये आरोपी से पुलिस द्वारा एक 32 बोर की पिस्टल व पांच जिंदा राउण्ड किए बरामद
पुलिस टीम को मऊजमार पुल के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल व पांच जिंदा राउण्ड बरामद किए गये।
पकड़े गये संदिग्ध के संबंध में तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त संदिग्ध ग्राम होलापुरा थाना सरायछोला जिला मुरैना का रहने वाला है तथा वह जिला मुरैना के थाना सिविल लाइन के अप0क्र0 823/17 धारा 307,353 भादवि, थाना सरायछोला के अप0क्र0 170/19 धारा 307,302,147,148,149,336, 224,353,186 भादवि तथा थाना कोतवाली मुरैना के अप0क्र0 521/21 धारा 307, 147,148,149 भादवि में फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना द्वारा सिविल लाइन के अप0क्र0 823/17 में 05 हजार रूपये तथा थाना सरायछोला के अप0क्र0 170/19 में 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
इस प्रकार उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा कुल 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गये 15 हजार के इनामी आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा प्र0क्र0 1348/22 में स्थाई वारंट भी जारी किया गया है। पकड़े गये इनामी आरोपी के खिलाफ जिला मुरैना व धौलपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण व मारपीट के संगीन अपराध दर्ज हैं। थाना हजीरा पुलिस ने इनामी आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 524/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।