कम्पू पुलिस ने दो बदमाशों को 315 बोर का कट्टा व 01 जिंदा राउंड सहित किया गिरफ्तार

Spread the love

ग्वालियर। 16.09.2023 आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ, शराब व अवैध हथियार रखने एंव अवैध हथियारों का व्यापार करने वालों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा अपने अधीनस्त समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग कर बदमाशों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कम्पू निरी. किशोर पाटनवाला ने थाना कम्पू पुलिस बल की एक टीम को थाना क्षेत्र में बदमाशों पर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।

दिनांक 15.09.23 को थाना कम्पू की पुलिस टीम चैकिंग करते हुये कैंसर पहाड़िया मंदिर के पास पहुॅची तो पुलिस टीम को वहॉ एक मोटर सायकिल लिये दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु टीम द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये दोनो संदिग्धों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा स्वंय को गौतम बिहार कॉलौनी डबरा व ग्राम सिरोही डबरा देहात का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा दोनो संदिग्धों की तलाशी लेने पर एक व्यक्ति की कमर में खुरसा हुआ 315 बोर एक देशी कट्टा व दूसरे व्यक्ति के पेंट की जेब से एक जिंदा राउंड मिला।

पुलिस टीम द्वारा मौके से मिली मोटरसायकिल व दोनों बदमाशों के पास से मिला 315 बोर का एक देशी कट्टा व 01 जिंदा राउंड विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनो बदमाशों के विरूद्ध थाना कम्पू में अप0क्र0- 505/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!