ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले मे स्थाई एवं फरारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 18.09.2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिलौआ के एक प्रकरण में 20 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को जौरासी तिराहा के पास देखा गया है उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा द्वारा सूचना की तस्दीक कर थाना बिलौआ पुलिस की टीम को उक्त फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक अभय प्रताप सिंह परमार के द्वारा चौकी जौरासी व थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान जौरासी तिराहा के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया और नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम गुहीसर चौही झांकरी थाना मौ जिला भिण्ड का रहने वाला बताया।
पकड़े गये संदिग्ध के संबंध में तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति थाना बिलौआ के एक प्रकरण में वांछित था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण क्रमांक 1933/02 में स्थाई वारंट जारी किया गया था, जिसमें उक्त आरोपी विगत 20 वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।