Translate Your Language :

रायपुर : चचेरे भाई का गला घोंटकर हत्या : नदी में फेंकी लाश

आरोपी अंकित साहू
Facebook
Twitter
WhatsApp

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार शाम हत्या का एक मामला सामने आया है। धमतरी का रहने वाला ओमकेश्वर साहू 25 अगस्त को काम के सिलसिले में रायपुर आया था। वो गुढ़ियारी इलाके में अपने बड़े पापा नंद कुमार साहू के साथ किराए के मकान में रह रहा था। नंद कुमार अपने खुद के परिवार और सगे बेटे से ज्यादा महत्व अपने भतीजे को देता था। इसी वजह से उसका परिवार भी उससे अलग रह रहा था।अपने पिता की इस हरकत से अंकित साहू नाराज रहता था। उसे पिता का ये भेदभाव पसंद नहीं आता था। इसी वजह से वो ओमकेश्वर से चिढ़ता रहता था। जिसके चलते वो उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाना चाहता था और मौके की तलाश में था।

बड़े पापा के सगे बेटे ने ही की युवक की हत्या। आरोपी ने पहले गला दबाया उसके बाद पत्थर से सिर कुचल दिया।

पारिवारिक कलह की वजह से अपने चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने भाई को जान से मारने के बाद उसकी लाश को खारून नदी में फेंक दिया। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि इस खोजबीन में एनडीआरएफ की टीम की भी मदद ली गई।

13 सितंबर की रात साढ़े 10 बजे के करीब अंकित ने अपने भाई ओमकेश्वर को फोन किया। उसने शराब पिलाने का उसे ऑफर दिया। फिर दोनों भाई खारून नदी के किनारे सूनसान इलाके में शराब पीने बैठ गए। ओमकेश्वर को खूब शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में उसका गला घोंट दिया। मौत होने के बाद भी अंकित ने पत्थर से उसका सिर कुचला, जिससे उसकी पहचान न हो सके। फिर लाश को नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने बताया

घटना के दो दिन बाद नंदकुमार ने अपने भतीजे की गुमशुदगी की रिपोर्ट रामनगर चौकी में दर्ज करवायी। पुलिस ने जब मोबाईल के कॉल डिटेल को खंगाला तो मृतक को अंतिम कॉल आरोपी ने ही किया था। जिसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। तो उसने हत्या की बात कबूल ली और फिर पूरा सच उगल दिया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Opinion Poll

What is the capital city of France?

टॉप स्टोरी

Our Latest Video

Live Cricket

Gold & Silver Price

Panchang Updates

error: Content is protected !!