मुरैना / बुजुर्ग महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई मुरैना गांव निवासी बुजुर्ग महिला रामवती रहती थीं। उनके घर के सामने आरोपी ऋषि प्रजापति अपना ट्रैक्टर जबरन खड़ा करके चला जाता था। इस बात का महिला ने कई बार विरोध किया लेकिन ऋषि प्रजापति हर बार उनकी बात को अनसुना कर देता था। बुधवार को भी वह अपना ट्रेक्टर उनके दरवाजे पर जबरन खड़ा करके जब जाने लगा तो बुजुर्ग महिला ने आरोपी को बुरा-भला कहना शुरु कर दिया जिससे आरोपी भड़क गया तथा उसने बेरहमी से बुजुर्ग महिला का गला दबा दिया तथा जमीन पर पटक दिया। गला दबाने व जमीन पर पटकने से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद आरोपी भाग गया। इस मौके पर आरोपी के अन्य दो साथी लायक सिंह व राजवीर सिंह भी लाठी लेकर महिला को मारने आए थे। बाद में जैसे ही महिला की मौत हुई वह भी भाग खड़े हुए।
बुजुर्ग महिला के पुत्र सनील राठौर ने बताया : झगड़े की मुख्य वजह ट्रैक्टर को जबरन खड़ा करना था। जिसका उनकी मां ने कई बार विरोध किया लेकिन आरोपी उनकी बात सुनता ही नहीं था। अन्त में उसने गला दबा कर मार डाला।