Translate Your Language :

वाराणसी : PM मोदी के काफिले के आगे कूदा युवक, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

Facebook
Twitter
WhatsApp

युवक (लाल घेरे में) को पकड़कर ले जाती पुलिस। उसने खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया है।वाराणसी / PM Narendra Modi (नरेंद्र मोदी) के वाराणसी दौरा के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। यह वाकया, वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का है। प्रधानमंत्री यहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे। इसी दौरान एक युवा उनके काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। SPG उससे पूछताछ कर रही है। युवक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है और गाजीपुर जिले का रहने वाला है। सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। युवक के पास से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी कार्ड बरामद हुआ है।

अपने काशी दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो भी किया।

इससे पहले सुबह खुली जीप में PM मोदी के साथ सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन किया। जनसभा वाली जगह को 24 ब्लॉक में बांटा गया था। सभी ब्लॉकों के बीच से एक गलियारा बनाया गया था। यहीं से पीएम मोदी और सीएम योगी खुली जीप में कार्यकर्ताओं तक पहुंचे। पीएम ने गंजारी में जनसभा से मिशन-2024 का शंखनाद किया।

सबसे पहले उन्होंने 450 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और BCCI के सचिव जय शाह भी मंच पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की। यह यूपी का पहला स्टेडियम होगा, जिसका निर्माण BCCI कराएगा। इस स्टेडियम के लिए प्रदेश सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। BCCI 330 करोड़ रुपए खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।

पीएम मोदी एयरपोर्ट से गंजारी स्थित जनसभा स्थल हेलिकॉप्टर से पहुंचे। फिर इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। PM मोदी ने हर-हर महादेव से स्पीच की शुरुआत की। फिर भोजपुरी में कहा-आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।

मोदी ने कहा, ”ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिवजी को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे।”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वाराणसी रिंग रोड के किनारे गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनाया जाएगा। इसमें 30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम का निर्माण ICC मानकों के अनुसार किया जाएगा।

स्टेडियम 30 महीने में बनकर पूरा होगा। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान, एक प्रैक्टिस ग्राउंड, एक दर्शक दीर्घा, एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधाएं होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Opinion Poll

What is the capital city of France?

टॉप स्टोरी

Our Latest Video

Live Cricket

Gold & Silver Price

Panchang Updates

error: Content is protected !!