Raipur Crime News : ट्रांसपोर्ट गैरेज में जुआ खेलते 11 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

Spread the love
Raipur Latest News :  दिनांक 23.09.2023 की रात्रि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल ग्रैण्ड राजपूताना के पीछे स्थित ट्रांसपोर्ट गैरेज में कुछ व्यक्ति रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले,द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान गैरेज में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कुल 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से नगदी रकम 2,00,920/- रूपये, 09 नग मोबाईल फोन, 02 नग दोपहिया वाहन एवं ताशपत्ती जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 324/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 04 एवं 05 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!