रायपुर / प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन में द्वितीय एवम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने नृत्य संगीत से समा बांधा।
छात्राओं के लिए बलून गेम्स,आंख बांधकर मेकअप करना,फूलों से एक मिनेट में माला तैयार करना,जैसे अनेक मनोरंजक गेम्स रखा गया था।
प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए रैंप वॉक कराया गया।प्रश्न पूछे गए जिससे मिस फ्रेशर चुना गया।कार्यक्रम का संचालन यशस्वी और सुविज्ञा ने किया। विभिन्न कक्षाओं से मिस फ्रेशर उजमा कौसर (एम काम प्रथम) रुचिका साहू (बी.एस.सी प्रथम ), रूही साहू (बी काम प्रथम ), निर्मला साहू (बी. सी. ए. प्रथम) , आकांक्षा राजपूत (पीजीडीसीए) चयनित किए गए।





Users Today : 5
Users Yesterday : 17