ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड-6 में 2500 से अधिक बहनों का किया सम्‍मान

Spread the love
ग्वालियर 29 सितम्बर 2023/ महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक उन्नति से ही प्रदेश व देश की तरक्की होती है। इस बात को प्रदेश सरकार ने भलीभाँति समझा है और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये क्रांतिकारी निर्णय लिए हैं। इस आशय के विचार ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किए। उन्होंने शुक्रवार को उपनगर ग्‍वालियर के वार्ड क्रमांक-6 में आयोजित हुए लाड़ली बहना सम्मान समारोह में लगभग ढ़ाई हजार लाड़ली बहनाओं को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को बढ़ा दिया है। अक्‍टूबर माह से महिलाओं के खाते में 1250 रूपये आयेंगे। उन्‍होंने इस मौके पर उपनगर ग्वालियर में मूर्तरूप ले रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिरला नगर प्रसूति गृह का उन्‍नयन सरकार ने कराया है। इस अस्पताल में अब अत्‍याधुनिक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध होंगीं। जिसमें बच्‍चें के लिए एसएनसीयू यूनिट भी रहेगी। इसके साथ ही सिविल अस्‍पताल का भी आधुनिकीकरण किया गया है। उपनगर ग्वालियर में दो-दो सीएम राइज स्‍कूल भी शुरू हो चुके हैं।
कार्यक्रम में श्री मनमोहन पाठक, श्री केशव मांझी, श्री नत्‍थू कुशवाह, श्री धीरू यादव, श्री सोनू राजपूत सहित बडी संख्‍या में लाडली बहना उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!