ग्वालियर 30 सितम्बर 2023/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज सोना मैरिज गार्डन चार शहर का नाका पर आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में 4800 से अधिक लाडली बहनों का सम्मान शॉल-श्रीफल भेंट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने माताओं-बहनों के आशीर्वाद से ग्वालियर व सम्पूर्ण प्रदेश तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये कटिबद्ध है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसकी चिंता केन्द्र व राज्य सरकार ने की है। प्रदेश सरकार ने हर घर में पैदा होने वाली बिटिया को लाडली लक्ष्मी योजना से लखपति बनाया है। इसी कड़ी में लाडली बहना योजना का लाभ बहनों को मिल रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह करने पर 51 हजार रूपये मिलते हैं। श्री तोमर ने कहा उपनगर ग्वालियर के 60 हजार परिवारों को सम्मान के साथ राशन की पात्रता पर्ची दी गई है। 

कार्यक्रम में श्री बृजमोहन शर्मा, श्री अशीष तोमर, श्री अरूण सिंह सहित बडी संख्या में लाडली बहने उपस्थित रहीं।