ग्वालियर / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दो बड़े विकास कार्यों का वुर्चअली भूमिपूजन किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में 925 करोड़ रुपए की लागत से स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड के दूसरे चरण का प्रोजेक्ट है, जिसके टेंडर ही नहीं हुआ हैं। दूसरा चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन है। 376 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के अब तक दो टेंडर फेल हो चुके हैं। अब आनन-फानन में तीसरा टेंडर शुक्रवार को अपलोड किया गया है।
सीएम शिवराज ने ग्वालियर को अद्भुत और अनोखा शहर बताया
ग्वालियर में मुख्य कार्यक्रम महाराज बाड़े पर हुआ। इससे सीएम शिवराज वुर्चअली जुड़े। उन्होंने 5300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के कामों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। साथ ही कहा ग्वालियर अद्भुत और अनोखा शहर है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया, सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, सभापति मनोज सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, मुकेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
बात करे एलिवेटेड रोड की तो दूसरे चरण के लिए कंस्ट्रक्शन टेंडर नहीं हुए
स्वर्ण रेखा नदी पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण का भूमिपूजन कर दिया, जबकि अब तक इस प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन टेंडर नहीं हो पाया है। जबकि अब तक इस प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन टेंडर नहीं हो पाया है और न वह सर्वे रिपोर्ट, जिसके अनुसार जमीन अधिग्रहण व अतिक्रमण चिन्हित होती है। इसके माध्यम से ही जमीन का अधिग्रहण और सर्वे रिपोर्ट तैयार होती है। दूसरे चरण में इस प्रोजेक्ट की लागत 925 करोड़ रुपए है।
बात करे चंबल प्रोजेक्ट की तो दो बार टेंडर हुए फेल, तीसरा हुआ अपलोड
चंबल और आसान नदी का पानी लाने के लिए विष्णु प्रकाश पुंगलिया कंपनी ने 30% ज्यादा का टेंडर डाला था, जिसे मान्य नहीं किया गया। शुक्रवार को ही तीसरी बार टेंडर अपलोड किया गया है। वर्तमान में टेंडर 376.04 करोड़ रुपए का है। चंबल नदी से 90 एमएलडी पानी और कोतवाल बांध से 60 एमएलडी पानी रोज ग्वालियर को मिलेगा। इस योजना के पूरा होने पर रोजाना 150 एमएलडी पानी ग्वालियरवासियाें को मिल सकेगा।
इनके भी हुए भूमिपूजन
माधव राव सिंधिया सिंचाई परियोजना के तहत पवा बांध परियोजना के तहत 368.01 रुपए के काम होंगे। सोनपुरा परियोजना में 622.80 करोड़ के खडोय स्टाप बांध परियोजना 3.13 करोड़ रुपए, बनयानी स्टाप बांध योजना में 3.21 करोड़ रुपए के भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किए।
पेयजल… 1366 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी
- चंबल नदी का पानी 376 करोड़ रुपए में लाने का भूमि पूजन हुआ।
- वार्ड-1 से 60 तक में लाइन डालने के लिए 390 करोड़ की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बन रही है।
- वार्ड-61 से 66 में पेयजल के लिए 600 करोड़ की डीपीआर तैयार है।
आरओबी को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हजार बिस्तर अस्पताल पर आरओबी के लिए 20.5 करोड़ की मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्री गड़करी और सीएम का आभार जताया है। इसके लिए सोशल अकाउंट से ट्वीट किया है।
न्यूज शोर्ष भास्कर