Table of Contents
Toggleदिल्ली में CEC की बैठक के बाद टिकट पर फैसला: प्रदेश प्रभारी सैलजा, CM, डिप्टी सीएम होंगे शामिल
दिल्ली / छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद सभी 90 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं। इन्हीं नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। दिल्ली में गुरुवार को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक रखी गई है।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बैठक में शामिल होंगे। वे कमेटी के सामने प्रदेश स्तर पर तय किए गए नामों की सूची रखेंगे। इस बैठक के बाद 14 या 15 अक्टूबर को कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। दिल्ली में ये बैठक गुरुवार शाम 4 बजे से शुरू होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उम्मीद है कि उनके साथ दीपक बैज भी दिल्ली जाएंगे। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव CEC के सदस्य हैं, इसलिए वे 5 राज्यों की होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की कई दौर की बैठकों के बाद सभी 90 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं। इन्हीं नामों को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। AICC के सर्वे के आधार पर जो नाम निकलकर सामने आए हैं, उन पर भी चर्चा की जाएगी ।
6 बार से ज्यादा हो चुकी है प्रदेश चुनाव समिति की बैठक
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 6 बार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं स्क्रीनिंग कमेटी की बात की जाए, तो लगभग तीन बार इनकी बैठक हुई है। मंगलवार को राजीव भवन में शाम से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई, जो लगभग तीन घंटे तक चलती रही। वहीं देर रात स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हुई, जिसमें अध्यक्ष अजय माकन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। देर रात तक प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चला।