धारीवाल / पति-पत्नी प्यार और विश्वास पैदा कर खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। धारीवाल थाने की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दंपती के खिलाफ अब तक फिजियोथैरेपी के बहाने पांच घरों में चोरी करने के मामला दर्ज हैं। दोनों बंटी और बबली की कहानी की तरह वारदात को अंजाम देते थे।
पिछले महीने कल्याणपुर गांव निवासी भूपिंदर सिंह की पत्नी परमजीत कौर ने धारीवाल पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर में एक बीमार बुजुर्ग को फिजियोथैरेपी की जरूरत थी। इसके लिए एक फिजियोथैरेपिस्ट पति-पत्नी विने नंदा और शालू नंदा की सेवाएं ली गई थीं जो उनके घर आकर फिजियोथेरेपी करने लगा। इस जोड़े ने सभी के साथ पारिवारिक रिश्ता बनाया।
जब परिवार को उन पर पूरा भरोसा हो गया तो 24 सितंबर को उन्होंने घर के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके घर से सोने के करीब 70 ग्राम के आभूषण और 65-70 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। धारीवाल पुलिस ने इस जोड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। धारीवाल पुलिस ने इन्हें उस समय पकड़ा जब दोनों कार में हिमाचल से आ रहे थे।