Bhind Latest News: बालक अपने ताऊ के साथ रात्रि में दवा लेकर लौट रहा था, तभी बस की चपेट में आ गया और उसकी ऑन-दा-स्पॉट मौत हो गई। मेहगांव पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुये बताया की मेहगांव के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले चीनू उर्फ प्रशांत सिंह भदौरिया अपने डेढ़ साल के मासूम भतीजे के साथ डॉक्टर से दवा लेने गए थे। बुधवार की रात्रि करीब आठ बजे फरियादी अपने भतीजे को लेकर लौट रहा था तभी ऊरई-जालौन से चलकर भिंड के रास्ते ग्वालियर जाने वाली बस क्रमांंक एमपी 07 पी 1375 ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। ये घटना गेस्ट हाउस के सामने गोरमी तिराहे के पास की है। इसी हादसे में मासूम बालक पर से बस का पहिया निकल गया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
वहीं ताऊ भी बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल हुए फरियादी चीनू को उपचार के लिए भर्ती कराया और मृत बालक के शव को पीएम के लिए भेजा। गुरुवार की सुबह बालक के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।





Users Today : 12
Users Yesterday : 21