गुजरात / भारत पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के मैच से पूर्व आ रही दुखद खबर, जिससे फैंस थोड़े मायूस हो सकते हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच होना है। मौसम विभाग ने 14 और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर समेत मध्य और उत्तर गुजरात के कुछ जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। भारत-पाकिस्तान समेत किसी भी लीग मैच के लिए रिजर्व-़डे नहीं रखा गया है।
दोनों टीमें पहुंची अहमदाबाद
वर्ल्ड कप के इस हाईवोल्टेज मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तानी टीम बुधवार दोपहर को अहमदाबाद पहुंची। वहीं, भारतीय खिलाड़ी गुरुवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। पाकिस्तानी टीम के लिए गांधी आश्रम रोड के पास होटल हयात रिजेंसी और भारतीय टीम के ठहरने के अरेंजमेंट सैटेलाइट आईटीसी नर्मदा होटल में किए गए हैं।





Users Today : 138
Users Yesterday : 109