गुजरात / अहमदाबाद में विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:00 से मैच की शुरुआत होगी, मैच की शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे टॉस होगा । इस मैच में टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर शुभमन गिल वापसी करते हुए अपको नजर आ सकते है।
शुक्रवार कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था। शुभमन गिल 99% फिट है हालांकि प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे या नहीं इसका फैसला टॉस से पहले लिया जाएगा । आपको बता दे की शुभमन गिल को डेंगू हो गया था सोमवार को गिल चेन्नई अस्पताल में एडमिट थे फिलहाल गिल पूरी तरह से स्वस्थ है और उम्मीद है कि भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले में वापसी करेंगे।
13वां वनडे वर्ल्ड कप शुरू हुए 9 दिन हो चुके हैं। 11 मैच खेले भी जा चुके हैं, लेकिन जिस मुकाबले के कारण इस टूर्नामेंट की चर्चा दुनियाभर में सबसे ज्यादा है वह आज खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच।
इस स्टोरी में हमने दोनों टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैट्स को आमने-सामने रखा है जो इस मैच में खेल सकते हैं। इससे यह अंदाजा लगेगा कि किस नंबर पर किसी टीम के पास ज्यादा दमखम है। बैटर्स के फेसऑफ में मैच, रन, औसत और स्ट्राइक रेट देखने को मिलेंगे। वहीं, ऑलराउंडर्स में मैच, उनके बनाए रन और उनके लिए विकेट की टैली दी गई है। बॉलर्स के स्टैट में आप मैच, विकेट, इकॉनॉमी (रन प्रति ओवर) और 5 विकेट हॉल (पारी में कितनी बार 5 विकेट) देखेंगे। ग्राफिक्स बैटिंग ऑर्डर में खिलाड़ियों की पोजिशन के आधार पर हैं।
सबसे पहले जानते हैं दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल (विकेट किपर), हार्दिक पंडया, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोम्हद सिराज ।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह श्फीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोम्हद रिजवान (विकेट किपर), इफ्तिखार अहमद,शादाब खान, मोम्हद नवाज, शहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस राऊफ ।