शिवपुरी। मुख्यालय भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलों को दिनांक 21 से 30 अक्टूबर तक पुलिस झंडा दिवस मनाने का आदेश किया गया है । जिसके पालन में 21 से 30 अक्टूबर तक शिवपुरी पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है । झंडा दिवस के दौरान प्रदर्शनी लगाना एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के साथ जिला स्तरीय खेलों का आयोजन करना जैसे कार्यक्रम शामिल है ।
शिवपुरी पुलिस द्वारा आज मिहिलाओं एवं पुरुषों की मैराथन दौड़ कराई गई, जिसमे महिलाओं की 3 किलोमीटर एवं पुरुषों की 5 किलोमीटर की दौड़ हुई । महिलाओं की मैराथन दौड़ पोलोग्राउण्ड से प्रारंभ हुई एवं अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, गांधी पार्क, माधव चौक, गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड़ होते हुये पोलो ग्राउण्ड पर आकर समाप्त हुई जिसमे कई महिलाओं ने भाग लिया । पुरुषों की मैराथन दौड़ पोलो ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, कस्टम गैट, कस्टम गैट, व्हीआईपी रोड़, ग्वालियर नाका, शिवपुरी लिंग रोड़, पोहरी चौराहा होते हुए पोलोग्राउण्ड पर जाकर समाप्त हुई जिसमे कई लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इसके अतिरिक्त पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे शासकीय विध्यालय पुलिस लाईन के बच्चों को पुलिस पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई एवं बाल विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।
दौड़ के प्रारंभ में कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं खेल अधिकारी शिवपुरी द्वारा दौड़ मे भाग ले रहे सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया । इस अवशर पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी भारत सिंह यादव, शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारी एवं यातायात थाना प्रभारी उपस्थित रहे । झंडा दिवस के चलते और भी खेलों का आयोजन किया जाना है ।