World Cup 2023: उलटफेर का वर्ल्ड कप…बांग्लादेश पर अब तक भारी पड़ी है टीम इंडिया, बांग्लादेश से सचेत रहेगा भारत
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरुआत के साथ भारतीय टीम अपने दो बड़े मुकाबले जीत चुकी है। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर पाकिस्तान को हराया। इस बीच अफगानिस्तान पर भी जीत मिली। लेकिन अब भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती है। बांग्लादेश ने भारत को हमेशा परेशान किया है। 2007 वर्ल्ड कप कौन भूल सकता है। भारत को पहले ही मैच में बांग्लादेश से हार मिली थी। और भी कई मौकों पर टीम ने भारत को मुश्किल में डाला है।
बांग्लादेश से सचेत रहेगा भारत
बांग्लादेश की टीम में कई मल्टी डायमेंशनल खिलाड़ी हैं। मेहदी हसन मिराज टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के साथ ही 10 ओवर डाल सकते हैं। शाकिब भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में एक जैसा कमाल करने की क्षमता रखते हैं। महमुदुल्ला और महेदी हसन भी किसी से कम नहीं हैं।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खेलना आसान नही
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भारत के खिलाफ हमेशा कमाल की बॉलिंग की है। अपने पहले दो वनडे में ही उन्होंने भारत के खिलाफ 11 विकेट लिए थे। 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भी उन्होंने भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था। भारतीय टीम के लिए उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा।
बांग्लादेश पर अब तक भारी पड़ी है टीम इंडिया
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज को अपने नाम किया था। टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी धुरंधर बल्लेबाज थे। इसके बाद भी तीन मैचों की सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था।