रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता भक्त चरणदास ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। गुरुवार को राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना और आरक्षण विरोधी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री से प्रश्न पूछा कि द्वय नेता छत्तीसगढ़ में सत्ता के लिए बार-बार आ सकते है मगर मणिपुर आखिर क्यों नहीं जा रहे हैं?
भक्त चरणदास ने कहा
भाजपा वंचित वर्ग के लोगों को उनका अधिकार नहीं देने चाहती है। वह आरक्षण विधेयक को रोकने में लगी है और धान खरीदी के भी विरोध में है। मणिपुर में डबल इंजन की सरकार है, वहां पर भुखमरी है और महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार नक्कारा बनी हुई है। छत्तीसगढ़ में इनके पास मुद्दे नहीं है। भाजपा के महत्वपूर्ण पद पर बैठे नेता यहां अंशाति फैलाकर सांप्रदायिकता फैलाकर चुनाव में ध्रुवीकरण करने लगे हैं।
कांग्रेस नेता भक्त चरणदास ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश की जनगणना नहीं करवाना चाहती है। चुनाव आते ही प्रधानमंत्री मोदी स्वयं ओबीसी बन जाते हैं लेकिन जब-जब पिछड़ा वर्ग को उनका अधिकार देने की बारी आती है तब तब भाजपा ने सदैव ही निराश किया है। उन्होंने दावा किया छत्तीसगढ़ में हम फिर से 75 सीटों से अधिक जीतकर सरकार बनाएंगे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला समेत अन्य नेता मौजूद रहे।