भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थीं, और तब मिली हार का जख्म आज भी टीम इंडिया के फैंस के जहन में ताजा हैं। अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली यह टीम उस हार का बदला लेने उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर रविवार को धर्मशाला में वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। उससे पहले हालांकि, हार्दिक पांड्या की इंजरी ने टीम के लिए टेंशन बढ़ा दी है। अब काफी सवाल उठ रहे हैं कि उनकी जगह टीम इंडिया में किसे मौका मिलेगा।
हार्दिक की जगह कौन?
हार्दिक नहीं खेलते हैं तो एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज दोनों की कमी खलती है। ऐसे में क्रिकेट पंडितों की मानें तो सूर्यकुमार यादव को हार्दिक की जगह मौका दिया जाना चाहिए। जबकि शार्दुल ठाकुर जो गेंदबाजी में कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं, उनकी जगह मोहम्मद शमी को जगह देनी चाहिए। यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अनुसार दो बदलाव हो सकते हैं। पर क्या रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट भी ऐसा सोचता है यह बड़ा सवाल है।





Users Today : 6
Users Yesterday : 82