ग्वालियर पुलिस : वर्दीधारी को अपनी वर्दी की मान मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि मुसीबत में जनता को आपका ही सहारा है : डीआईजी ग्वालियर

Spread the love

कोविड-19 के दौरान ग्वालियर पुलिस द्वारा किए गए कार्यों को सराहा।

ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ की गई कार्रवाई की प्रशंसा की।

दरबार लगाकर पुलिस जवानों की समस्याओं का शीघ्र दास निराकरण करने के लिए निर्देश।

थाना झांसी रोड व थाना पनिहार का किया वार्षिक निरीक्षण।

                                        डीआईजी ग्वालियर ने किया पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण

ग्वालियर। आज पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री राजेश हिंगणकर, भापुसे द्वारा पुलिस लाइन ग्वालियर का वार्षिक निरीक्षण किया गया और दरबार लगाकर पुलिस जवानों से रूबरू हुए। इस दौरान पुलिस जवानों द्वारा बताई गई अपनी समस्याओं का उनके द्वारा यथासंभव शीघ्रता से निराकरण करने का आश्वासन देते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के प्रारंभ में पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्वालियर को क्वार्टर गार्ड और सलामी दी गई।

वार्षिक निरीक्षण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्वालियर रेंज आज सुबह करीब 9:00 पुलिस लाइन पहुंचे। यहां सबसे पहले पुलिस जवानों ने डीआईजी ग्वालियर रेंज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात उन्होंने क्वार्टर गार्ड पर हथियारों का निरीक्षण किया और उनकी साफ-सफाई को देखा। उन्होंने पुलिस लाइन की एमपी शाखा में पहुंचकर शासकीय वाहनों व टूलकिट का भी जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वाहनों से संबंधित जानकारी पुलिस अधिकारियों व शाखा प्रभारी से ली।

दरबार में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से डीआईजी ग्वालियर ने अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान करने के लिए कहा साथ ही प्रतिदिन योगा करने की सलाह भी उनको दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्दीधारी जवानों को अपनी वर्दी का मान मर्यादा रखनी चाहिए क्योंकि मुसीबत के समय जनता को आप का ही सहारा रहता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!