महाराजपुरा में दो पक्षों में पंचायत भवन विवाद को लेकर चली गोली, दुकान भी लूटा CCTV भी तोड़े और सीसीटीवी की DVR भी निकाल ले गए
ग्वालियर / ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले महाराजपुरा स्थित कछपुरा गांव में दो पक्ष आपस में भीड़ गये, दोनों पक्षों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य को लेकर झगड़ा चल रहा था। शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां पत्थर बाजी और गोलियां भी चली । इस घटना में तीन लोग घायल होना भी बताये जा रहे हैं। जिसमें दंपति और उनकी बेटी शामिल है ।
महाराजपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज की है। हालांकि एक पक्ष का कहना है ये जो भी घटना हुयी है ये गाव के सरपंंच ने करवाई है। और दूसरे पक्ष को गोली नहीं लगी है इन्होंने फसाने के लिए स्वयं से अपने ऊपर वार करते हुए थाने में जाकर क्रास एफआईआर दर्ज कराई है । हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना प्रभारी साधना सिंह कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
थाना प्रभारी कुशवाहा ने बताया : इनमें पहले से झगड़ा चल रहा था दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल मामले में विवेचना जारी है।
राजकुमार गोड़ ने बताया
मेरी बरेठा टोल प्लाजा के पास दुकान है मैं सुबह करीब 9:30 बजे अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मेरी बेटी नेहा भागती हुई आई उसने मुझे बताया कि भूरा कुशवाह, विनोद कुशवाह, बलराम कुशवाहा, थान सिंह कुशवाहा, लाल सिंह कुशवाहा और दीपेंद्र गुर्जर घर के पिछले हिस्से की तोड़फोड़ कर रहे हैं । मैं दुकान से भागकर वहां पहुंचा तो देखा कि यह लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर पिछले हिस्से को तोड़ रहे थे ।
मैंने उन्हें रोका तो इन लोगों ने मेरा मोबाइल छिना लिया क्योंकि मैं मोबाइल से वीडियो बना रहा था फिर मुझे जमीन पर पटक दिया और मुझे मारने लगे मैं भाग कर अपने घर में घुस गया फिर भी नही माने मेरे घर के गेट और खिड़कियों पर पथराव करने लगे। खिड़कियों के कांच टूटने से मेरे और मेरे परिवार को लोगो चोट लगी है । और चार पहिया वाहन फिगो कार को पत्थर से फोड़ दिया। बाइक को भी तोड़ दिया है। छोटे भाई कमलेश की दुकान पर पहुंचे वहां दुकान में तोड़फोड़ की और उसकी मारपीट की दुकान में रखे नगदी भी लूट ले गए।
महिलाओ ने अपने और बच्चे के जान को खतरा बताया
महिला और बच्चे इस घटना से काफी भयभीत है। बच्चे ना तो स्कूल जा पा रहे है और रात में छत पर पत्थर मारने का भी आरोप लगाया है। महिला ने बताया की सरपच के सह पर उसके लडको ने छत पर चढ़कर गोलियां बरसाई दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी तोड़े सीसीटीवी की DVR भी निकाल ले गए जिससे आरोपियों की पहचान ना हो सके।