Table of Contents
Toggleनागपुर का 1 दिसंबर का मैच शिफ्ट : भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का चौथा मैच होगा रायपुर में

रायपुर / बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक अभी ये मैच नागपुर में खेला जाना है, लेकिन अब इसे रायपुर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस विभाग को तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का संशोधित शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। अफसरों के मुताबिक नवा रायपुर के स्टेडियम में मैच की सुरक्षा से लेकर अन्य सभी तरह की तैयारी पर एक दौर की चर्चा हो चुकी है। वर्ल्ड कप क्रिकेट खत्म होने के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर को रायपुर के वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया
टी-20 मैच आयोजित करने की बीसीसीआई से अधिकृत सूचना नहीं आई है। वहां से नया शेड्यूल जारी होने के बाद सुरक्षा तैयारी शुरू करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि नागपुर के मैच को ही रायपुर में शिफ्ट करने की तैयारी है। अभी छत्तीसगढ़ में चुनाव चल रहा है, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।





Users Today : 139
Users Yesterday : 109