ग्वालियर। भाजपा ने बिजली के बिल माफ करने की बात कही लेकिन किसी के बिजली के बिल माफ नहीं किये गये। साथ ही हर साल 2 करोड युवाओं को रोजगार देने की बात कही और लोगों के खाते में 15-15 लाख रूपये डालने की बात सिर्फ जुमला साबित हुआ। इन सभी घोषणाओं का जनता को कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि महगांई और भ्रष्टाचार पर भाजपा की आबाज बंद है सभी खाद्यय पदार्थ महगांई के कारण आम आदमी प्राप्त नही कर पा रहा है। भाजपा सरकार ने सिर्फ झूंठ परोसा हैं और आम जनता इनकी झूंठी घोषणाओं का चुनाव में जबाब देगी।
यह विचार आज कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने जनसंपर्क के दौरान आमजनों के बीच व्यक्त किये। आज कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के वार्ड क्रमांक 60 के बाले का पुरा से जनसंपर्क प्रारम्भ कर कोटे की सराय, लालियापुरा एवं वार्ड क्रमांक 19 के यूनीपेच फैक्ट्री पटरी रोड से जनसंपर्क प्रारम्भ कर बलराम नगर, कुंज विहार फेस-1, कुंज विहार फेस-2 एवं आस-पास की विभिन्न गलियों में घर-घर पहुॅच कर जनता से सीधा संवाद किया। इसके साथ ही महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 26 के यादव मार्केट, गुरूद्वारा संतर, नगर निगम काॅलोनी, सिंधी काॅलोनी और इसी क्रम में पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार, मानवेन्द्र सिंह सिकरवार ‘गांधी’ एवं आदित्य सतीश सिकरवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर पूर्व के अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।