हादसा पहाड़ी सड़क पर हुआ, राहत और बचाव कार्य जारी; घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)।अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में सोमवार को एक यात्री बस के गहरी खाई में गिरने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। विनायक के पास सैलापानी इलाके में हुई इस दुर्घटना में अब तक छह यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस रामनगर की ओर जा रही थी। सैलापानी के समीप अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव अभियान शुरू किया गया।
रेस्क्यू के दौरान पांच शव घटनास्थल से निकाले गए, जबकि एक अन्य यात्री की मौत की पुष्टि बाद में हुई। प्रशासन मृतकों की पहचान और पते की जानकारी जुटाने में लगा है। घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।




