नोएडा कंपनी का तैयार माल कबाड़ी को बेचने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, 15 लाख का धागा-थ्रेड कटर बरामद
नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने कंपनी से तैयार माल गायब कर कबाड़ी को बेचने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तैयार धागे की डिलीवरी ऑर्डर वाली जगह पर न देकर उसे कबाड़ी को बेच देता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर करीब 15 लाख रुपए का तैयार धागा और थ्रेड कटर बरामद किया है।
एडीसीपी सेंट्रल संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धीरज सक्सेना के रूप में हुई है। उसे पुश्ता मोड़ के पास न्यू उस्मानपुर से पकड़ा गया। आरोपी सेक्टर-63 स्थित धागा निर्माण कंपनी में काम करता था। यह धागा अन्य कंपनियों के ऑर्डर पर बनाया जाता है, जो जूते की सिलाई में इस्तेमाल होता है।
4 जनवरी को 300 पेटी माल किया था गायब
कंपनी मालिक का विश्वासपात्र होने के चलते धीरज ही तैयार माल की डिलीवरी करने जाता था। पुलिस के मुताबिक, 4 जनवरी को उसने कंपनी से तैयार माल लेकर करीब 300 पेटियां गायब कर दीं। शक होने पर कंपनी मालिक ने पुलिस से शिकायत की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि माल का एक हिस्सा उसने दिल्ली में कबाड़ी को बेच दिया था, जबकि बाकी माल बरामद कर लिया गया है।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपी के पास से—
-
16 बोरे अलग-अलग आर्टिकल नंबरों के धागे
-
116 पेटियां धागा
-
3236 बॉक्स धागा
-
03 पारदर्शी पिन्नी पैकेट रंगीन धागा
-
06 पेटियां थ्रेड कटर
बरामद किए हैं। सभी सामान की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है। वहीं, पुलिस दिल्ली के कबाड़ी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।




