पुलिस थाना सिहोनियाँ के द्वारा अवैध 7 पेटी गोवा व्हिस्की कीमती करीब 42000 रु० व एक निसान सनी कार कुल मशरुका कीमती करीब 542000 रु० की जप्त व एक आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 18/02/2022 को थाना प्रभारी पवन सिंह भदौरिया को इलाका गश्त के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लल्लू बसई का एक व्यक्ति सफेद रंग की गाडी क्र एचआर 41 एफ 0411 में जिसमें अवैध शराब लिये है ग्राम लल्लू बसई तरफ से सिहोनियां मुरैना रोड की तरफ आ रहा है सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर लल्लू बसई तिराहे पर पहुंचा तिराहे पर नाकाबंदी की लल्लू बसई तरफ से एक सफेद रंग की गाडी क्र एचआर 41 एफ 0411 आती हुयी दिखी जिसे रोका ड्रायवर को गाड़ी से बाहर उतारकर गाड़ी को चैक किया तो उसमें 7 पेटी गोवा व्हिस्की मध्यप्रदेश निर्मित की रखी मिली उक्त शराब एवं गाडी को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पूर्व से उक्त आरोपी पर थाना कोतवाली में 13 अपराध पंजीबद्ध हैं तथा आरोपी आदतन अपराधी है।
उक्त सराहनीय कार्य में उप निरी पवन सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सिहोनियाँ, उनि जेएस भदौरिया सउनि डीपी सिंह सउनि भारत सिंह प्रआर.नरहरि यादव आर. शैलेन्द्र आर.जितेन्द्र आर.सुनील आर.योगेश आर.राहुल आर.राहुल सराहनीय योगदान रहा है।




