नई दिल्ली । लोकसभा सत्र में बार- बार संसद की सुरक्षा चूक पर हंगामा किया जा रहा है । सोमवार को एक बार फिर संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस हंगामे की वजह से नाराज दिखे । उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जा रही है ।
उन्होंने इस मुद्दे पर” राजनीतिकरण” करने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि एक उच्च स्तरीय समिति ने पहले ही अपनी जांच शुरू कर दी है और संसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सर्वदलीय बैठक में उन्हें दिए गए कुछ सुझावों को लागू किया गया है । अध्यक्ष ने कहा कि वह इस मुद्दे पर सदस्यों से परामर्श करना जारी रखेंगे ।
इस मुद्दे पर राजनीति दुखद- ओम बिरला अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा,” यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रहीहै.सदन के वेल में आना और नारेबाजी करना सदन की गरिमा के खिलाफ है । मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए आपसे (विपक्ष से) सहयोग का अनुरोध करता हूं ।” संसद सत्र में कहा विपक्षी दल 13 दिसंबर की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं । जैसे ही सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा, अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।





Users Today : 28
Users Yesterday : 82