उज्जैन। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ई.ओ.डब्ल्यू की टिम ने तराना जनपद सीईओ कीर्तिराज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
कार्यवाही बुधवार दोपहर 1:00 बजे के करीब हुई। जनपद सीईओ अपने दफ्तर में ही ₹20000 की घूस ले रहे थे। इसी दौरान कार्यवाही हुई। अधिकारियों के अनुसार जनपद सीईओ के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थी इसके बाद एक टीम शिकायतों की तस्दीक में लगी हुई थी, तो उसके बाद बुधवार को अचानक कार्रवाई की गई है इस दौरान सीईओ रिश्वत लेते पकड़े गए हैं फिलहाल कार्यवाही जारी है।
आपको बता दें कि जिला पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक में धांधली के मामले सामने आते रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार हो रहा है, कि ई.ओ.डब्ल्यू ने किसी जनपद सीईओ को रिश्वत लेते पकड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।





Users Today : 6
Users Yesterday : 13