ग्वालियर 07 जनवरी 2022। बच्चों के कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर शहर में रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मास्क न लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ उन्हें अस्थायी तौर पर खुली जेल में भी रखा जा रहा है। साथ ही निबंध भी लिखवाए जा रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को ठाठीपुर क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी के नेतृत्व में रोको-टोको अभियान के तहत बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को रूपसिंह स्टेडियम में बनाई गई खुली जेल में भेजा गया। साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया।
कोरोना मरीजों के घरों पर किया सेनेटाइजेशन
इसी तरह कोरोना से संक्रमित पाए गए मरीजों के घरों के आसपास सेनेटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है। साथ ही मरीज के घर पर पर्चे भी चस्पा किए जा रहे हैं। इस कड़ी में शांतिनगर, वार्ड-48 के अंतर्गत एश्वर्य अपार्टमेंट कॉलोनी सहित शहर की अन्य बस्तियों में पाए गए कोरोना मरीजों के घर पर सेनेटाईजेशन कर दवाओं की किट भी वितरित की गईं।
 
								 
															




 Users Today : 13
 Users Today : 13 Users Yesterday : 22
 Users Yesterday : 22