अपराधियों पर अंकुश लगाकर जनता को राहत दिलवाना पहली प्राथमिकता: मुख्यमंत्री श्री चौहान।
हर तरह के अपराधों पर हो सख्ती से नियंत्रण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के प्रथम सत्र में की कानून-व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में एक्चुअल और वर्चुअल रूप से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी
ग्वालियर, 20 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाकर आम जनता को राहत उपलब्ध करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। चिन्हित अपराधों को रोकने, महिलाओं और बालिकाओं को अपराधों से बचाने, गुमशुदा बच्चों की तलाश, शराब के अवैध व्यवसाय पर नियंत्रण और भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय से वीसी द्वारा कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कानून- व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस, सुशासन का माध्यम है। हमने तय किया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन कार्यों की समीक्षा करें। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस तरह की कांफ्रेंस गत 29 नवंबर, 2021 को की थी।





Users Today : 3
Users Yesterday : 27