Table of Contents
Toggleशिवपुरी क्राईम : अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा ली गई क्राईम मीटिंग।
शिवपुरी। आज दिनांक 14.02.2022 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में क्राइम मीटिंग ली, जिसमें जिले के एसडीओपी और थाना प्रभारियों को अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। क्राईम मीटिंग के दौरान निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई ।

1. चिन्हित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी, न्यायालय में कितने विचाराधीन है एवं थाने पर कितने विवेचना में हैं एवं उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं उनके त्वरित निकाल हेतु निर्देशित किया गया।
2. स्थाई वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट कितने तामील हो गए हैं एवं कितने शेष हैं इसकी जानकारी ली एवं ज्यादा से ज्यादा स्थाई वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट तामील कराने के निर्देश दिये ।
3. जिले मे चल रही सीएम हेल्पलाइन मैं L1 ,L2,L3, L4 पर लंबित शिकायतों की विस्तृत जानकारी ली एवं प्रतिवेदन के निकाल हेतु आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।
4. जिले में लंबे समय से लंबित गंभीर अपराधों का जायजा लिया तथा उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर अपराधियों के तुरंत निकाल हेतु समझाइश दी गई।
5. जिला बदर/एनएसए की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।





Users Today : 12
Users Yesterday : 12