Translate Your Language :

Income Tax Alert : जांच के दायरे में आए टैक्सपेयर नोटिस का 31 मार्च तक दें जवाब।

Facebook
Twitter
WhatsApp
नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने जांच के दायरे में आने वाले टैक्सपेयर्स (करदाताओं) से 31 मार्च, 2022 तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में बुधवार को ट्वीट कर करदाताओं से अपील की।

डिपार्टमेंट ने किया अपडेट :-

खबर के मुताबिक, डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने बुधवार को किए गए ट्वीट में लिखा- जिन करदाताओं के मामले जांच के दायरे में हैं, उनके लिए विनम्र सन्देश। नोटिस का जवाब 31 मार्च, 2022 तक दें. कृपया सूचना/जानकारी मांगते हुए विभाग द्वारा जारी नोटिसों का समय पर अनुपालन सुनिश्चित करें। नोटिस का जवाब नहीं देने की सूरत में उपलब्ध सामग्री के आधार पर विवाद का निपटान किया जाएगा।

टैक्सपेयर्स की टैक्स देनदारी :-

आयकर के अधिनियम की धारा 144 (Section-144 of the Income Tax Department Act) के तहत, टैक्स अधिकारी (Income Tax Officer) कुल इनकम या नुकसान का आकलन कर सकते हैं, और इसके आधार पर अपना फैसला देते हुए टैक्सपेयर्स की टैक्स देनदारी को तय कर सकते हैं।

करदाता के लिए दो ई-मेल आईडी :-

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने किसी भी करदाता को हुई किसी परेशानी या शिकायत के लिए दो ई-मेल आईडी उपलब्ध कराए हैं।

आप अपनी बात इन ई-मेल आईडी पर रख सकते हैं :-

ITR.helpdesk@incometax.gov.in
TAR.helpdesk@incometax.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Opinion Poll

What is the capital city of France?

टॉप स्टोरी

Our Latest Video

Live Cricket

Gold & Silver Price

Panchang Updates

error: Content is protected !!