दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5 – 5 हजार का इनाम
ग्वालियर / फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने 5 – 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। उन्होंने आरोपी सीटा उर्फ सीटू उर्फ भानुप्रताप सिंह गुर्जर व आरोपी रिंका गुर्जर निवासी बंकेपुरा थाना क्षेत्र गोहद जिला भिण्ड की गिरफ्तारी पर यह इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति विधि संगत तरीके से इन आरोपियों को बंदी बनाने में मदद करेंगे, उन्हें यह इनाम दिया जायेगा। इन आरोपियों के खिलाफ ग्वालियर जिले के पुलिस थाना हस्तिनापुर में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।