Table of Contents
ToggleLatest News : जाएं तो जाएं कहां : सहारा-सेबी विवाद… SC की 3 जजों की पीठ 7 दिसंबर को करेगी सुनवाई,एंबी वैली की नीलामी पर रोक नहीं
7 दिसंबर को करेगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दाखिल सभी आवेदनों पर कहा कि याचिकाकर्ता आपस में तय करें कि पहले किस मामले पर सुनवाई की जाए।
नई । दिल्ली सहारा और सेबी के बीच चल रहे विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट दो जजों की पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई की इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय की दो जजों की पीठ ने इस मामले को तीन जजों की पीठ को भेज दिया है। जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश मामले में तीन जजों की पीठ का गठन करेंगे। जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश मामले में तीन जजों की पीठ का गठन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दाखिल सभी आवेदनों पर कहा कि याचिकाकर्ता आपस में तय करें कि पहले किस मामले पर सुनवाई की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने एमबी वैली की नीलामी पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार किया है। एमबी वैली की तरफ से कहा गया है कि एमबी वैली की प्रॉपर्टी की नीलामी की जा रही है, जब तक कोर्ट मामले में सुनवाई नहीं करता तब तक नीलामी पर रोक लगाई जाए।





Users Today : 9
Users Yesterday : 17