Table of Contents
ToggleLatest News Shivpuri : फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी ज्वाला सिंह उर्फ झुल्लन जाटव गिरफ्तार
Follows us
शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के निर्देशन में व थाना पिछोर प्रभारी इंचार्ज एसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर की टीम ने हत्या के प्रयास में फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को पिछौर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
क्या है पुरा मामला :-
दिनांक 25/7/23 को फरियादी सुखनंदन पुत्र परशुराम जाटव उम्र 48 साल निवासी ठाकुर बाबा कॉलोनी पिछोर ने उपस्थित थाना पिछोर आकर रिपोर्ट कीया की दिनांक 25 /7/23 की शाम करीब 6 बजे डाक बंगला के सामने पिछोर में खड़ा था तभी झुल्लन उर्फ ज्वाला सिंह जाटव व उसके 2 साथी आए और पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी व झुल्लन ने सिर में सरिया मारकर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 397/23 धारा 323, 324 ,294, 506, 34 आईपीसी पंजीबद्ध किया व सुखनंदन की मेडिकल रिपोर्ट पर धारा 307 आईपीसी का इजाफा किया ।
आरोपी झुल्लन उर्फ ज्वाला सिंह जाटव पुत्र बंशीलाल जाटव निवासी ग्राम नांद हाल लभेड़ा तिराहा थाना पिछोर घटना दिनांक से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा 5000 रुपये का ईनाम राशी घोषित किया गया था । आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना पिछोर की टीम ने ज्वाला प्रसाद उर्फ झुल्लन पुत्र वंसी लाल अहिरवार उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम नांद हाल ग्राम लभेड़ा को वीरपुर रोड पिछोर से गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सरिया बरामद किया।
सराहनीय भूमिका:-
पुलिस थाना पिछोर की टीम में एसआई विनोद भार्गव, एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह यादव ,प्रधान आरक्षक हीरा सिंह बघेल , हिमांशु चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह, आरक्षक भूपेंद्र सिंह ,मांगीलाल गुर्जर , राघवेंद्र पाल, रवि कौरव, की सराहनीय भूमिका रही।
 
								 
															





 Users Today : 17
 Users Today : 17 Users Yesterday : 22
 Users Yesterday : 22